डब्ल्यूटीए फाइनल्स : सक्कारी और सबालेंका सेमीफाइनल में

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : सक्कारी और सबालेंका सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

फोर्ट वर्थ, पांच नवंबर (एपी) मारिया सक्कारी और आर्यना सबालेंका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सक्कारी ने राउंड रोबिन ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में ओंस जाबुर को 6-2, 6-3 से जबकि सबालेंका ने जेसिका पेगुला को 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

अमेरिका की पेगुला इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई।

इस बीच नीदरलैंड की डेसिरा क्राव्जिच और अमेरिका की डेमी शूअर्स ने चीन की जू यिफ़ान और यांग झाओसुआन को 7-6 (2), 6-3 से पराजित करके युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एपी पंत

पंत