डब्ल्यूटीटी कंटेंडर: साथियान-आकाश की जोड़ी ने पुरुष युगल खिताब जीता

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर: साथियान-आकाश की जोड़ी ने पुरुष युगल खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 08:49 PM IST

लागोस (नाइजीरिया), 26 जुलाई (भाषा) भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और आकाश पाल ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में लियो डी नोडरेस्ट और जूल्स रोलैंड की फ्रांसीसी जोड़ी को सीधे गेम में 22 मिनट से भी कम समय में हराकर पुरुष युगल खिताब जीत लिया।

भारतीय जोड़ी ने नाइजीरियाई राजधानी के सर मोलाडे ओकोया थॉमस इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में फ्रांसीसी जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी ने शुरू से अंत तक फाइनल मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी सर्विस पर 19 अंक और विरोधी टीम की सर्विस पर 14 अंक हासिल किए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द