John Cena Last Mactch: हमेशा के लिए विदा लेंगे WWE स्टार जॉन सीना.. आज आखिरी बार उतरेंगे रिंग में.. यहां Live देख पाएंगे यह फेयरवेल मुकाबला

John Cena Last Mactch Timing: जॉन सीना उस रिंग को अलविदा कह रहे हैं जहां उन्होंने अपने दो दशक लंबे करियर का अधिकांश समय बिताया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी जॉन सीना WWE के 21वीं सदी के सबसे सफल सितारों में से एक माने जाते है।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:56 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 07:59 AM IST

John Cena Last Mactch Timing

HIGHLIGHTS
  • WWE में आज आखिरी बार रिंग में उतरेंगे जॉन सीना
  • 13 दिसंबर को होगा स्पेशल नाइट मेन इवेंट
  • भारत में सुबह लाइव देख सकेंगे फैंस

John Cena Last Mactch Timing: न्यूयार्क: आज 13 दिसंबर 2025 का दिन WWE के लिए बेहद खास होने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े WWE स्टार जॉन सीना आज आखिरी बार रिंग में उतरेंगे। आज से उनके सुनहरे करियर का समापन हो जाएगा। आज शनिवार का यह स्पेशल नाइट मेन इवेंट उन्हें विदाई देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

John Cena Farewell WWE 2025: किसके साथ होगा जॉन सीना का आखिरी मुकाबला?

इस मुकाबले में सीना अपना आखिरी रिंग मैच खेलेंगे। WWE ने इसे “लास्ट टाइम इज़ नाउ” का नाम दिया है। सीना का यह मुकाबला शानदार होने की उम्मीद है। इस मैच के माध्यम से सीना को शानदार विदाई देना और साथ ही प्रतिद्वंद्वी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

आज के इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स बनाम NXT चैंपियन ओबा फेमी, एजे स्टाइल्स और ड्रैगन ली द्वारा वर्ल्ड टैग टीम टाइटल का बचाव, और बेली बनाम सोल रुका के बीच महिला वर्ग का एक महत्वपूर्ण मुकाबला शामिल है। WWE ने इस शो को अमेरिका में पीकॉक पर लाइव स्ट्रीम करने और अमेरिका के बाहर क्षेत्रीय प्रसारणों के लिए उपलब्ध कराया है।

WWE John Cena Final Match Timing: कहाँ देख पाएंगे जॉन सीना का आखिरी मुकाबला?

John Cena Last Mactch Timing: शनिवार रात का मेन इवेंट 13 दिसंबर को अमेरिका में रात 8:00 बजे पूर्वी समय / शाम 5:00 बजे पश्चिमी समय पर शुरू होगा और अमेरिकी दर्शकों के लिए विशेष रूप से पीकॉक पर उपलब्ध होगा। सीना के इंटरनेशनल फैंस WWE के वैश्विक वितरण भागीदारों, जिनमें भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव शामिल हैं, साथ ही चुनिंदा क्षेत्रों में WWE के अपने चैनलों के माध्यम से इसे देख सकते हैं।

तय समयानुसार ब्रिटेन में 14 दिसंबर को रात 1:00 बजे, भारत में 14 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे भारतीय समयानुसार, ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे एईएसटी और जापान में 14 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे इस मुकाबले का प्रसारण संभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE अक्सर किकऑफ सेगमेंट के समय में बदलाव करता रहता है।

John Cena Retirement Match Live Streaming: WWE के सबसे बड़े स्टार रहें जॉन सीना

John Cena Last Mactch Timing: गौरतलब है कि, जॉन सीना उस रिंग को अलविदा कह रहे हैं जहां उन्होंने अपने दो दशक लंबे करियर का अधिकांश समय बिताया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी जॉन सीना WWE के 21वीं सदी के सबसे सफल सितारों में से एक माने जाते है। उन्होंने अपने 25 साल से ज्यादा लम्बे करियर में सैकड़ो WWE टाइटल्स अपने नाम किया। WWE को विश्व जगत में मशहूर करने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका मानी जाती है। वे WWE के सबसे मजबूत ब्रांड के तौर पर भी जाने जाते है। किसी भी दूसरे WWE स्टार के मुकाबले जॉन सीना के दुनियाभर में कही ज्यादा प्रशंसक है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: जॉन सीना का आखिरी WWE मुकाबला कब है?

उत्तर: जॉन सीना का आखिरी WWE मुकाबला 13 दिसंबर 2025 को स्पेशल नाइट मेन इवेंट में होगा

प्रश्न 2: भारत में जॉन सीना का अंतिम मैच कितने बजे देखें?

उत्तर: भारत में जॉन सीना का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर सुबह 6:30 बजे लाइव देखा जा सकता है

प्रश्न 3: जॉन सीना का आखिरी मैच कहां लाइव देख सकते हैं?

उत्तर: भारत में यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम होगा