Yash Dayal/Image Source: IBC24
Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल इन दिनों गंभीर कानूनी संकट में फंस गए हैं। उन पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा है जिसकी वजह से उनका करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में कई मोड़ आ चुके हैं और अब उन्हें यूपी T20 लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Read More : 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा
Yash Dayal: रिपोर्ट्स के मुताबिक यश दयाल पर जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि यश ने नाबालिग का यौन शोषण किया। मामला सामने आने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत की कोशिश की लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि यह मामला नाबालिग से जुड़ा है इसलिए कोई राहत नहीं दी जा सकती। इस केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त 2025 को होगी।
Yash Dayal: इससे पहले यश दयाल पर गाजियाबाद में भी एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि यश ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी थी। हालांकि जयपुर वाले मामले में उन्हें राहत नहीं मिली। बलात्कार के गंभीर आरोप लगने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यश दयाल को यूपी T20 लीग से बाहर कर दिया है। वे इस सीजन में गोरखपुर लायंस टीम की ओर से खेलते जिन्होंने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन अब वह इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।