आप ड्रेसिंग रूम में कप्तान गिल की मौजूदगी महसूस कर सकते हैं: पार्थिव

आप ड्रेसिंग रूम में कप्तान गिल की मौजूदगी महसूस कर सकते हैं: पार्थिव

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा)  गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटन्स के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है।

पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही।

पच्चीस साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है।

 भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप गुजरात टाइटन्स के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं।’’

 पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘‘मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटन्स के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार रहा है। वह शानदार तरीके से समूह का नेतृत्व करते है।  वह अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसने परिपक्वता से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाये हैं।’’

पार्थिव ने कहा, ‘‘गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सक्रिय भूमिका निभाता है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताता है।’’

टाइटन्स को प्लेऑफ से जोस बटलर की गैरमौजूदगी की कमी खलेगी जो राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिये अभी यह अहम है कि वह पहले तीन मैचों के लिए है, और फिर हम देखेंगे कि टीम का संतुलन कैसा है और हम किस टीम संयोजन पर विचार कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता