बहरीन, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों ने युवा एशियाई खेलों में बैडमिंटन और टेबल टेनिस स्पर्धाओं में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
इनमें से कई खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि तीन गुणा तीन बास्केटबॉल टीम को सोमवार को ईरान के हाथों क्वार्टर फाइनल में 15-10 से हार का सामना करना पड़ा।
बैडमिंटन में लड़कियों के एकल वर्ग में वेन्नाला कलागोटला ने राउंड 32 में श्रीलंका की नेथमी रत्नायके को 23-21, 21-10 से हराया जबकि लड़कों के एकल वर्ग में टंकारा तलासिला ने सिंगापुर के टी काई को 21-15, 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई।
परम चौधरी और आन्या बिष्ट की मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में दक्षिण कोरिया की ना सियोन जे और किम बोहये से 8-21, 15-21 से हार गई।
भारतीय मुक्केबाजों के लिए दिन मिला-जुला रहा जिसमें लैंचेनबा सिंह मोइबुंगखोंगबाम ने 50 किग्रा लड़कियों के क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस की आम्या जेफरसन को 4-1 से हराया जबकि देवेंद्र चौधरी 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन की गुआन यिवेन से 5-0 से हार गए। उधम सिंह राघव को 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
लड़कों के साइकिलिंग व्यक्तिगत टाइम ट्रायल फाइनल में आदित्य जाखड़ 22:41.54 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रहे जबकि हैंडबॉल में भारतीय लड़कियों ने ग्रुप ए में हांगकांग-चीन को आसानी से 22-12 से हरा दिया।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए दिन अच्छा रहा जिसमें सार्थक आर्य और सिंड्रेला दास ने मालदीव के नफीज ऐशथ और मोहम्मद रफीउ को 11-6, 11-3, 11-4 से हराकर मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दिव्यांशी भौमिक और रित्विक गुप्ता की मिश्रित युगल जोड़ी ने अंतिम 16 में प्रवेश किया।
लड़कों के एकल वर्ग में सार्थक आर्य ने जॉन मारिन के खिलाफ अपना ग्रुप मैच 3-1 से जीता जबकि लड़कियों के एकल वर्ग में हंसिनी मथन ने मालदीव की अमीना एडम को 3-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कई भारतीयों ने भी तैराकी के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें नीतीशसाई हरनिथ ने लड़कों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 23.71 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि वेदांत तंदले ने 56.31 सेकेंड के समय के साथ लड़कों की 100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में जगह बनाई।
भारत ने अब तक तीन स्वर्ण, 10 रजत और 11 कांस्य सहित 24 पदक जीते हैं और पदक तालिका में नौवें स्थान पर है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर