बुलंदशहर में चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद, चार गिरफ्तार

बुलंदशहर में चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद, चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बुलंदशहर, तीन सितंबर (भाषा) बुलंदशहर में पुलिस ने बृहस्पतिवार को वाहन चोरों के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने यह जानकारी दी

उन्होंने बताया कि चारो आरोपियों की पहचान ओमवीर, मोमराज, महेश और सौरभ के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि ओमवीर और मोमराज चोरी की गई मोटरसाइकिल से जाते समय पकड़े गये। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि चोरी की नौ अन्य मोटरसाइकिलें औरंगाबाद में ख्वाजपुर से अशरफपुर मार्ग के पास एक जंगली इलाके में खड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चोरी की मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। महेश और सौरभ को भी वहां से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गेस्ट हाउस, बैंक और मैरिज हॉल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करते थे।

भाषा शुभांशि उमा

उमा