जबलपुर के भौंतिया गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है… बताया जा रहा है कि ये सभी 30 मजदूर महाराष्ट्र के गौंदिया के रहने वाले थे, जो काम की तलाश में जबलपुर आए थे, और वन विभाग की सरकारी गाड़ी में बैठकर सभी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए चरगवां जा रहे थे.. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप पुलिया से टकराकर पलट गई, हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 1-1 लाख रुपए,गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 15 हजार रुपए मुआवजे का एलान किया..वहीं इस घटना के लिए जिम्मेदार वन विभाग मामले से पल्ला झाड़ता नजर आया..