कार से 12 किलोग्राम गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कार से 12 किलोग्राम गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 26 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की धाता पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से साढ़े बारह किलोग्राम सूखा गांजा और अवैध असलहे के साथ एक कथित तस्कर को गिरफ्तार किया है।

खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात धाता पुलिस अढौली बैरियर पर वाहन जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध अल्टो कार की तलाशी में साढ़े बारह किलोग्राम सूखा गांजा और एक अवैध असलहा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार कार चालक राजेश कुमार उर्फ ननकू (28) के खिलाफ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी जिहरवा गांव थाना किशनपुर का रहने वाला है और उसे आज जेल भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज