महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के 120 नये मामले आए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के 120 नये मामले आए

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 06:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

औरंगाबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 36,576 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में कोविड-19 के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,034 हो गई।

अधिकारी ने बताया संक्रमण के 120 नये मामलों में से 40 औरंगाबाद शहर से, 53 ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं, जबकि 27 मरीजों का पता सचल नमूना संग्रह टीमों ने लगाया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को, 234 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

अब जिले में 1,948 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 33,594 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद