MY हॉस्पिटल में 17 मरीजों की मौत का मामला: HC ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
MY हॉस्पिटल में 17 मरीजों की मौत का मामला: HC ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
जबलपुर: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने MY अस्पताल में हुई 17 मरीज़ों की मौत के मामले को संदिग्ध मानते हुए इसकी जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने अस्पताल के उप अधीक्षक डॉक्टर सुनील नारंग और ठेकेदार को नोटिस भेजा है। वहीं कमिश्नर संजय दुबे से मीडिया में दिए गए बयान पर शपथ पत्र मांगा है। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी से रिपोर्ट मांगा है.
पहले घटना के तीन दिन बाद ही रिपोर्ट मांगी गई थी. लेकिन इसकी मियाद 30 जून तक बढ़ा दी गई थी. लिहाजा कमेटी आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगी. प्रारंभिक जांच में बुधवार तक कमेटी ने स्टॉफ के बयान नहीं लिए थे । फिलहाल मृतकों की जानकारी ही जुटाई गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है तो जांच कमेटी के सदस्य भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Facebook



