छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर, 17 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,99,688 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 226 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 19, दुर्ग से 18, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से छह, महासमुंद से पांच, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 12, कोरबा से पांच, जांजगीर चांपा से 26, सरगुजा से दो, कोरिया से छह, सूरजपुर से सात, बलरामपुर से चार, जशपुर से 15, बस्तर से 11, कोंडागांव से नौ, दंतेवाड़ा से चार, सुकमा से 25, कांकेर से आठ, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से 16 और अन्य राज्य से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,688 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,82,357 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3837 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,494 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,518 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव शोभना

शोभना