महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,294 मामले आए सामने, उपचाराधीन मरीज 50,000 के नीचे

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,294 मामले आए सामने, उपचाराधीन मरीज 50,000 के नीचे

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,294 नये मामले सामने से संक्रमितों की संख्या 19,94,977 हो गयी जबकि 4500 से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि इस महामारी के 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,523 पर पहुंच गई है।

उसने बताया कि मंगलवार को 4,516 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अब तक 18,94,839 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

महाराष्ट्र में अभी 48,406 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुम्बई में 473, पुणे में 183 तथा नागपुर में 161 नये मरीज सामने आये।

मुम्बई में संक्रमितों की संख्या 3,03,625 हो गयी जबकि आठ और मरीजों की जान चले से यहां इस महामारी से अब तक 11,259 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर 94.98 फीसद है जबकि मृत्युदर 2.53 फीसद है।

राज्य में नयी 49,380 कोविड-19 जांच होने के साथ ही अब तक 1,38,95,277 लोगों की जांच हो चुकी है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश