अभनपुर: कार और बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की मौत

अभनपुर: कार और बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2017 / 03:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रविवार रात अभनपुर थाना के चंडी-संकरी के बीच कार और बाइक  में भिड़ंत हो गई. आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि कार सवार 2 युवक भखारा जा रहे थे, जबकि बाइक सवार 3 युवक अभनपुर की ओर आ रहे थे. तभी चंडी-संकरी में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. 

इस दर्दनाक हादसे में  मोटरसाइकिल सवार बोरिद निवासी तीनों युवक मनीष ठाकुर, योगेश ठाकुर और लोकचंद सतनामी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार सवारों को गंभीर चोट आई है. वहीं सूचना पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने शवों और घायलों को सीएचसी अभनपुर पहुंचाया. जहां से घायलों की हालत को देखते हुए रात में ही रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया.