नांदेड़ में कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आए, कलेक्टर संक्रमित

नांदेड़ में कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आए, कलेक्टर संक्रमित

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

औरंगाबाद, दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 7,027 हो गई।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर विपिन इतांकर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं और सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को नांदेड़ में संक्रमण से मुक्त हुए 104 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में यहां कम से कम आठ लोगों की मौत यहां हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 237 हो गई।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक संक्रमण के कुल 7,027 मरीज सामने आए हैं और इनमें से 4,662 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,080 मरीज उपचाराधीन हैं। जिला प्रशासन ने अब तक 48,459 नमूनों की जांच की है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश