इंदौर में 46 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 की थमीं सांसें, उधर कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे नरोत्तम मिश्रा

इंदौर में 46 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 की थमीं सांसें, उधर कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे नरोत्तम मिश्रा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2020 / 03:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में 46 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले। वहीं कोरोना से 4 और लोगों ने दम तोड़ा है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज की सोनिया गांधी से मांग, पूर्व मंत्री जीतू पटवार..

जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 952 पहुंच गई है।

पढ़ें- कोरोना की समीक्षा बैठक लेकर तिरुपति जाएंगे सीएम शिवराज, फिर दिल्ली .

वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद 3344 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 494 हो गई। वहीं अ​ब तक 9 हजार 473 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पढ़ें- बाबा रामदेव ने किया ट्वीट, ‘नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खब…

उधर दूसरी ओर नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर जाएंगे जहां वे अरविंदो मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे।