जिले में 6709 क्विंटल अवैध धान जब्त, दो राइस मिलों में भी हुई कार्रवाई

जिले में 6709 क्विंटल अवैध धान जब्त, दो राइस मिलों में भी हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - November 27, 2019 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कोरिया। अवैध धान को लेकर लगातार चल रही है कार्रवाई में जिले से अब तक 6709 क्विंटल धान जब्त हुआ है। प्रशासन की छापेमार कार्रवाई में व्यापारियों के अलावा राइस मिलों से भी धान और चावल पकड़ा जा रहा है। यहां दो राइस मिलों के भौतिक सत्यापन में धान व चावल जब्त किया गया है। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई जिला मुख्यालय बैकुंण्ठपुर और पटना के राइस मिल में की गई है।

यह भी पढ़ें —PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली

बता दें कि प्रशासन धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर लगातार सख्ती बनाए हुए है। इसके लिए लगातार परिवहन चौकियों में निगरानी के साथ ही व्यापारियों के यहां भी दबिश देकर धान जब्त किया जा रहा है, इसके अलावा राइस मिलों में धान व चाव की जांच की जा रही है, इसी के तहत आज बैकुंठपुर और पटना की दो राइस मिलों का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें धान के साथ ही चावल भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें — बड़ा खुलासा, रेत खनन व्यवसायी जसपाल सिंह रंधावा ने दी थी अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी