मध्य प्रदेश के हटा में 70 फीसदी शिक्षकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है लेकिन SD कार्ड खरीदने के लिए उनके खातों में राशि जमा करा दी गई. दरअसल राज्य शासन ने बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ, अन्य रोचक जानकारी देने के उद्देश्य से शिक्षको के खाते में 500 रुपये की राशि जमा कराया है. जिससे शिक्षक 16 GB का SD कार्ड खरीद कर स्कूलों में मोबाइल के जरिए बच्चों को जरूरी जानकारियां दे सकें.
योजना के मुताबिक हटा ब्लाक के 7 जनशिक्षा केंद्रों में से 5 जनशिक्षा केंद्रों के तहत प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में पदस्थ करीब 600 से अधिक शिक्षकों के खातों में SD कार्ड के लिये हर शिक्षक के खाते में 500 की राशि भेजी गई है. लेकिन शिक्षक इस योजना में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि शिक्षको का अपना अलग ही तर्क है कुछ शिक्षक कार्ड खरीदने की बात करते है. तो कुछ मार्केट में उपलब्ध नही होने का बहाना भी बनाते हैं. जबकि 90 फीसदी शिक्षक ऐसे भी है जो एंड्रायड फोन नही होने से sd कार्ड की खरीदी को बेकार करार दे रहे हैं.