Bhind Cyber Scam: साइबर ठगों का चौंकाने वाला मामला, ऑनलाइन गेमिंग और लोन के झांसे में फंसाकर करते थे ठगी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

एमपी के भिंड जिले में उमरी थाना पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 08:28 PM IST
HIGHLIGHTS
  • भिंड में साइबर ठग गिरफ्तार
  • ऑनलाइन गेमिंग और लोन से ठगी
  • राजस्थान के ठगों ने किया जाल

Bhind Cyber Scam: भिंड: एमपी के भिंड जिले में उमरी थाना पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग और तत्काल लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी राजस्थान के शिकार का रहने वाले हैं और उन्होंने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को फंसाते थे ठग

Bhind Cyber Scam: आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि ये ठग सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को फंसाते थे। युवाओं और नौकरी पेशा लोगों को झांसा देकर वे उन्हें गेमिंग में इन्वेस्ट करने या तत्काल लोन दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते थे।

लोगों को लाखों रुपये का नुकसान पहुँचाया

Bhind Cyber Scam: पुलिस ने बताया कि ठगों ने अब तक कई लोगों को लाखों रुपये का नुकसान पहुँचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उमरी थाना पुलिस ने पूरे साइबर जाल को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी है। आरोपियों से पुलिस ने डिजिटल उपकरण और बैंक ट्रांजैक्शन से संबंधित सबूत भी जब्त किए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-