हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुजफ्फरनगर ,एक अप्रैल (भाषा) हत्या के मामले में 2014 से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने यहां से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी नौशाद हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम था। मामले में उसके सह आरोपियों को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है।

कोतवाली पुलिस ने किदवई नगर इलाके में 2014 में हत्या के मामले में नौशाद और चार अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 147, और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में नौशाद फरार था जबकि शेष को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

भाषा

शोभना अनूप

अनूप