बलरामपुर में करीब 133 अवैध क्लीनिक्स पर कार्रवाई..

बलरामपुर में करीब 133 अवैध क्लीनिक्स पर कार्रवाई..

  •  
  • Publish Date - May 17, 2017 / 06:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

 

बलरामपुर जिले में कलेक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व अमले की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन दिन में लगभग 133 अवैध क्लीनिकों को सील किया था. ताबडतोड हुई इस कार्रवाई से चारों ओर हडकंप मच गया था,कार्रवाई के लगभग डेढ महीने बाद जिले में 25 क्लीनिकों का ताला खोल दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने इन 25 क्लीनिकों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद इन्हें राहत दी है और इन्हें काम करने को कहा है वहीं बाकी क्लीनीकों के दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर उन्हें अभी सील ही रखा गया है। CMHO ने बताया इन 25 क्लीनिकों पर निगरानी रखी जा रही हैे और उनका परीक्षण करने के बाद इनका लाईसेंस जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया की हजनके पास लाईसेंस था और छग मेडिकल काउंसिल का पंजीयन था उन्हें मामूली राहत दी गई है।