अभिनेता गौरव चोपड़ा की पत्नी हितिशा चेरांदा ने दिया बेटे को जन्म

अभिनेता गौरव चोपड़ा की पत्नी हितिशा चेरांदा ने दिया बेटे को जन्म

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) अभिनेता गौरव चोपड़ा और उनके पत्नी हितिशा चेरांदा सोमवार को बेटे के माता-पिता बन गए।

चोपड़ा ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की और अपने घर के दरवाजे पर लगी एक तख्ती की तस्वीर पोस्ट की जिसपर लिखा खा,“इट्स अ ब्वॉय”।

पिछले महीने केवल 10 दिनों के भीतर 41 वर्षीय चोपड़ा ने अपने माता-पिता को खो दिया था। उन्होंने कहा कि एसे समय में बच्चे का आना एक दैवीय हस्तक्षेप की तरह है।

उन्होंने लिखा, “19-08-2020, 29-08-2020 और 14-09-2020. इन तीन तारीखों ने बहुत कम समय में जीवन का असल अर्थ समझा दिया है। उतार-चढ़ाव भरा सफर…. कभी ना खत्म होने वाला एक चक्र….जीवन की भावनात्मक और भौतिक परीक्षा.. और फिर आज यह दैवीय हस्तक्षेप और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।”

चोपड़ा ने अपने प्रशंसकों को लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

गौरव चोपड़ा टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ और रियलिटी शो “बिग बॉस” सीजन 10 से मशहूर हुए थे। 2018 में उन्होंने हितिशा से शादी की थी।

भाषा शुभांशि शाहिद

शाहिद