यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता को बड़ी राहत, 15 हजार के निजी मुचलके पर मिली अग्रिम जमानत

Ads

यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता को बड़ी राहत, 15 हजार के निजी मुचलके पर मिली अग्रिम जमानत

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई,  (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को फिल्म ”स्लमडॉग मिलियनेयर” में किरदार निभा चुके अभिनेता मधुर मित्तल को यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत प्रदान की।

Read More News:  कोरोना के चलते होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि रामनवमी पर लगा प्रतिबंध, इस राज्य की

मित्तल की पूर्व प्रेमिका ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने 23 फरवरी को मित्तल के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Read More News: पहले चरण के लिए मतदान से पहले TMC कार्यालय में हुआ धमाका, तीन कार्यकर्ता घायल 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मित्तल ने दोनों के बीच अलगाव होने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया। गिरफ्तारी के डर से मित्तल ने अपनी वकील सवीना बेदी के जरिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

Read More News:  नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी

बेदी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि मित्तल शिकायकर्ता से प्रेम करते थे और वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहते थे। मित्तल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि दोनों के बीच अलगाव होने के बाद भी शिकायतकर्ता किराए की रकम साझा कर उसी घर में रहना चाहती थी लेकिन अभिनेता ने इससे इंकार कर दिया, जिससे वह गुस्सा हो गई। वहीं, अभियोजन ने अभिनेता की याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि मित्तल लगातार शिकायतकर्ता को परेशान कर रहे हैं।