एक्टर वरुण धवन और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर को हुआ कोरोना, रोकी गई ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग

एक्टर वरुण धवन और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर को हुआ कोरोना, रोकी गई 'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुम्बई, (भाषा) गुजरे जमाने की अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता वरुण धवन शुक्रवार को चंडीगढ़ में जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।

Read More News: नहीं होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे प्राथमिक और मिडिल स्कूल, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

दोनों ही चंडीगढ़ में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नीतू (62) बेटे रणबीर कपूर द्वारा जरूरी इंतजाम किये जाने के बाद अब मुम्बई लौट रही हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक नीतू और वरुण के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। 

Read More News: कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक महाराष्ट्र में हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकडे़

सूत्र ने कहा, ‘‘ वह आज जांच में कोविड-19 संक्रमित पायी गयीं। इसलिए रणबीर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया। यदि वह यहां रहेंगी तो उनका उचित रूप से अस्पताल में पृथक इंतजाम होगा, अन्यथा वह चंडीगढ में अकेली हो जातीं। ’’

Read More News: जो विपक्ष के संपर्क में हैं, TMC छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, ऐसे लाखों नेता बना सकती हूंः सीएम ममता बनर्जी

धवन और फिल्म के निर्देशक राजमेहता ने चंडीगढ़ में पृथक-वास में रहने का निर्णय लिया । मेहता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। सूत्र ने कहा, ‘‘ वरूण और निर्देशक भी संक्रमित पाये गये लेकिन दोनों ने वहीं ठहरने का निर्णय लिया।’’ अनिल कपूर ने ट्वीट करे इन अटकलों को खारिज किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Read More News:   अलग-अलग श्रेणी के कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, पदभार संभालते ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दी सौगात