IAS अधिकारी के बाद अब उनकी बहन और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, कोविड हॉस्पिटल में किए गए भर्ती

IAS अधिकारी के बाद अब उनकी बहन और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, कोविड हॉस्पिटल में किए गए भर्ती

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कोरबा। प्रदेश के एक IAS अधिकारी की बहन और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं,  कल आईएएस की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली थी जिसके बाद उनके परिजनों की जांच की गई है। इन सभी को कोरबा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है, कलेक्टर किरण कौशल ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बिगड़ रही नगरीय निकायों की माली हालत, न जनता से मिला टैक्स न सरकार से मिली राहत, ठ…

कोरबा के जिला पंचायत सीईओ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यह माना जा रहा है कि आईएएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का राज्य का यह पहला मामला है। यह अधिकारी दो दिन पहले पटना से लौटे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर इनके सैंपल रायगढ़ भेजे गए थे। रविवार को इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के को…