कोलारस-मुंगावली में जीत के बाद बोले सिंधिया, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी निभाने को तैयार

कोलारस-मुंगावली में जीत के बाद बोले सिंधिया, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी निभाने को तैयार

  •  
  • Publish Date - March 7, 2018 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। मुंगावली-कोलारस उपचुनाव में मिली जीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया फ्रंटफुट पर आ गए हैं, सिंधिया के पीसीसी पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया, सिंधिया ने मुंगावली-कोलारस में मिली जीत का श्रेय कमलनाथ, अरूण यादव, अजय सिंह समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिया, सिंधिया ने ये भी साफ कर दिया, कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी, बीएसपी या किसी भी एक जैसी विचारधारा वाले दल से मिलकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा की जा रही है। 

बस हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 18 से ज्यादा यात्री घायल

सिंधिया ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वो उसे जिम्मेदारी से निभाएंगे, सिंधिया ने लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के पीछे बीजेपी का हाथ बताया, साथ ही एमपी में बीजेपी विधायक सरताज सिंह के बयान का समर्थन करते हुए शिवराज सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किए, वहीं, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा, कि बारह मार्च को होने वाला विधानसभा घेराव अब बाईस मार्च को होगा, जिसमें कमलनाथ, सिंधिया शामिल होंगे। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24