सभा को संबोधित करते अजीत जोगी बोले “रमन सरकार लबरा सरकार”

सभा को संबोधित करते अजीत जोगी बोले "रमन सरकार लबरा सरकार"

  •  
  • Publish Date - January 11, 2018 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

लोरमी में बाबा गुरुघासीदास के जयंती समारोह में शामिल होंनें के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज हेलिकाप्टर से जोतपुर गांव पहुंचे। यहां पर अजीत जोगी नें सतनामी समाज के लोगों को 2018 के चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को जितानें की अपील भी की। धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे अजीत जोगी सधे हुए अंदाज में राजनैतिक अपील करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकार बनानें की मदद मांगी।

बिलासपुर हाईकोर्ट में फिर टली संसदीय सचिव मामले की सुनवाई

अजीत जोगी नें सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरुघासीदास के आशीर्वाद से 2018 में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। साथ ही साथ अजीत जोगी ने लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के घोषित प्रत्याशी धरमजीत सिंह को जिताने की अपील भी की। अजीत जोगी ने इस दौरान राज्य की रमन सिंह की सरकार को लबरा सरकार कहकर संबोधित किया। जोतपुर में हुए जोगी के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

 

वेब डेस्क, IBC24