अलका लांबा का बयान-डॉक्टर मुख्यमंत्री के राज्य में विकास देखने आई थी लेकिन यहां डेंगू से मौतें दिखी

अलका लांबा का बयान-डॉक्टर मुख्यमंत्री के राज्य में विकास देखने आई थी लेकिन यहां डेंगू से मौतें दिखी

  •  
  • Publish Date - August 31, 2018 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में विधायक अलका लांबा ने कहा है कि वे डॉक्टर मुख्यमंत्री के राज्य में विकास देखने आई थी लेकिन यहां उन्हें डेंगू से मौत दिखाई दी। वह सोचती थी कि 15 साल के भाजपा के शासन से वह कुछ सीख कर जाएंगी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी

एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए अलका ने डॉ रमन सिंह और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जोगी के साथ कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने काम किया है। अब जोगी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे घर पर रहकर आराम करें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : एएनएम कोर्स फिर से शुरु करने हाईकोर्ट अगले सप्ताह करेगा सुनवाई, रेणु जोगी ने दायर की है याचिका

अलका लांबा ने आप के कई नेताओं के पार्टी छोड़ने और आशुतोष द्वारा लगाए गए जातिगत इस्तेमाल के आरोप पर कहा कि दो लोग पार्टी छोड़ते हैं तो 200 लोग पार्टी ज्वाइन भी करते हैं। आशुतोष राजनीति को समझ नहीं पाए इस राजनीति में धर्म और जाति की जड़ें बहुत गहरी हैं यह इतने आसानी से खत्म नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में आप तीसरे विकल्प के रूप में एक बड़ी पार्टी बनी है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं

 

वेब डेस्क, IBC24