छग: नगरीय क्षेत्र में पानी से जुड़े हर काम का संचालन आउट सोर्सिंग के ज़रिए होगा

छग: नगरीय क्षेत्र में पानी से जुड़े हर काम का संचालन आउट सोर्सिंग के ज़रिए होगा

  •  
  • Publish Date - June 8, 2017 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

छत्तीसगढ़ में ऑउट सोर्सिंग को लेकर जारी विवाद के बीच खबर है कि अब नगर निगम जल प्रदाय विभाग भी आउट सोर्सिंग के भरोसे चलेगा. यानी अब शहर में पानी सप्लाई से लेकर संधारण तक का कार्य आउट सोर्सिंग के जरिए होगा. नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसके तहत प्रदेश कुछ निकायों में ये सिस्टम लागू किया जाएगा. 

जिसके तहत नगरीय क्षेत्र में पानी से जुड़े हर काम का संचालन आउट सोर्सिंग के जरिए होगा. शासन के प्रस्ताव पर रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने भी सहमति के संकेत दिए हैं. गौरतलब हैं कि नगर निगम के पास से एक-एक करके विभाग कम होते जा रहे हैं. शिक्षा विभाग, फायर ब्रिगेड और राजस्व के बाद अब जल प्रदाय विभाग भी निगम के हाथों से निकलता नजर आ रहा है.