अंबेडकर अस्पताल 4 बच्चों की मौत मामले में अधीक्षक का वीडियों वायरल

अंबेडकर अस्पताल 4 बच्चों की मौत मामले में अधीक्षक का वीडियों वायरल

  •  
  • Publish Date - August 28, 2017 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

आक्सीजन की कमी से अंबेडकर में 4 बच्चों की मौत के मामले में अधीक्षक डाँ विवेक चैधरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो कांग्रेस नेत्री ने बनाया है जिसमें अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक विवेक चैधरी बच्चों की मौत पर दुख तो जता रहे हैं लेकिन यह भी मान रहे हैं कि अस्पताल में  टेक्नीकल स्टाफ की कमी है। अगर आठ दिन बाद दोबारा हादसा हुआ तो वह किसे जवाब देंगे। उन्होंने स्टाफ की कमी को इस घटना के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार माना है। कहा है कि 700 बेड के अस्पताल में 1152 मरीजों का इलाज हो रहा है। ऐसे में वित्त से लेकर विभागीय अफसरों से मिलकर टेक्नीकल स्टाफ से लेकर अन्य स्टाफ की कमी की मांग की गई है। बता दें कि अंबेडकर अस्पताल में तीन बच्चों की मौत के बाद डाँ विवेक चैधरी ने बच्चों के मौत के पीछे आक्सीजन की कमी को नहीं माना था और बच्चों की मौत के मामले में कई अन्य कारण गिनाए गए थे। वीडियो में डाँ  विवेक चैधरी खुद को पूरे मामले में अपने आप को पाक साफ बता रहे हैं।