अमित जोगी ने कहा, नामांकन रद्द करने का दुस्साहस करने पर पूरी चुनाव प्रक्रिया को रद्द कराने लूंगा न्यायालय और जनता की शरण

अमित जोगी ने कहा, नामांकन रद्द करने का दुस्साहस करने पर पूरी चुनाव प्रक्रिया को रद्द कराने लूंगा न्यायालय और जनता की शरण

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव का प्रचार प्रसार चरम पर है, वहीं राजनीतिक दांव पेच भी शुरू है, अमित जोगी और उनकी धर्मपत्नी ऋचा जोगी की जाति का मामला भी खूब गर्माया हुआ है, इसी बीच JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी याचिका में आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए मेरे विरोधी सर्वोच्च न्यायालय भी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मेरी याचिका पर विरोधियों ने अलग-अलग आपत्ति लगाई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी दूर करने के लिए प्रशिक्षित काउंसलर दे रहें सलाह, 104 नंबर पर …

अमित जोगी ने कहा कि मेरी पत्नी और मैं चुनाव लड़ने का अधिकार रखते हैं। हमारे नामांकन रद्द करने का दुस्साहस करने पर पूरी चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने न्यायालय और जनता की शरण में जाऊंगा। बता दें कि अमित जोगी की जाति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें: “शिक्षा के गोठ” ई-न्यूज लेटर आज से प्रारंभ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल …

वहीं आज मुंगेली में ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला सत्यापन समिति ने अपना निर्णय आज के लिए फिर सुरक्षित रख लिया है, कुछ और दस्तावेजों का समिति अवलोकन कर रही है। उसके बाद ही मामले पर अपना फैसला सुनाएगी।

ये भी पढ़ें:आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, महिंद्रा TUV सहित बड़ी…