अमित जोगी को भेजा गया जेल, नागरिकता छिपाने के साथ लगे हैं ये आरोप.. जानिए

अमित जोगी को भेजा गया जेल, नागरिकता छिपाने के साथ लगे हैं ये आरोप.. जानिए

  •  
  • Publish Date - September 3, 2019 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर। अमित जोगी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जोगी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें गौरेला कोर्ट में पेश की थी , जिसके बाद अमित जोगी को जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें- कश्मीर में नजरबंद कई नेताओं को चूहों ने कुतरा, प्रशासन से की गई शिकायत, अकेलेपन और घबराहट के बीच चूहों का डर

बता दें कोर्ट ने अमित जोगी की याचिका को खारिज करते हए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने मंगलवार सुबह ही अमित जोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अमित अपनी पैरवी खुद करेंगे। अमित जोगी पर नामंकन शपथ पत्र में गलत जन्मस्थान देने का आरोप है।

पढ़ें- अमित जोगी से थाने के बंद कमरे में पूछताछ, नागरिकता छिपाने का आरोप.. देखिए

शिकायत के अनुसार अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्म स्थान गलत बताया था, जिसको लेकर समीरा पैकरा बार-बार अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। ये आरोप मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। समीरा की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

पढ़ें- अजीत जोगी ने गिरफ्तारी को बताया बदले की भावना में की गई कार्रवाई, क…

अमित जोगी को जेल