अमृता राव बनने वाली हैं मां

अमृता राव बनने वाली हैं मां

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) अभिनेत्री अमृता राव और उनके रेडियो जॉकी पति अनमोल ने सोमवार को बताया कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

अनमोल से 2016 में विवाह करने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की।

राव ने अपने पति के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए कहा, “आपके लिये यह 10वां महीना है… लेकिन हमारे लिये, यह नौवां हैं। सरप्राइज सरप्राइज… अनमोल और मैं अपने नौवें महीने में हैं। आपसे, अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ यह अच्छी खबर साझा करते हुए बेहद उत्साहित हूं।”

“इश्क-विश्क”, “मैं हूं ना” और विवाह जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अमृता 2019 में आखिरी बार फिल्म “ठाकरे” में नजर आई थीं।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव