आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अमरावती, 13 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें और उनकी पत्नी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री अपनी पत्नी भारती के साथ विजयवाड़ा में राजभवन पहुंचे और वहां आधा घंटा रूके ।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि त्योहार की मुबारकबाद देने के अलावा, जगन ने राज्यपाल को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हरिचंदन को बताया कि वह इस महीने के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के शुरू में राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाना चाहते हैं।

हरिचंदन और जगन, दोनों ने ही राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने कहा, ‘ दीपावली का पवित्र प्रकाश सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। ‘

उन्होंने लोगों से कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने को कहा क्योंकि यह महामारी अभी गई नहीं है।

भाषा

नोमान उमा

उमा