आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से 17,060 करोड़ रुपये की ‘बकाया’ राशि मांगी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से 17,060 करोड़ रुपये की ‘बकाया’ राशि मांगी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से 17,060 करोड़ रुपये की ‘बकाया’ राशि मांगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 23, 2020 4:51 pm IST

अमरावती, 23 सितम्बर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को केन्द्र को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि वह विभिन्न मदों के तहत राज्य के बकाये की 17,060.94 करोड़ रुपये की राशि तत्काल जारी करे।

नई दिल्ली के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंगलवार की रात और फिर बुधवार की सुबह को चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जगन ने शाह के समक्ष राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया और ‘‘कोविड-19 संकट से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए’’ समर्थन मांगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने केन्द्र से राज्य को मिलने वाले लंबित अनुदानों की सूची पेश की और केन्द्र सरकार से बकाया राशि को तत्काल जारी करने का अनुरोध किया।

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से पोलावरम मुद्दे पर मुलाकात की।

जगन ने कहा कि पोलावरम कार्यों को पूरा करने के लिए मार्च 2021 के अंत तक 18,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिसमें परियोजना के कारण विस्थापित परिवारों का पुनर्वास भी शामिल है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में