रायपुर के संगीत प्रेमियों के लिए रविवार की रात खास रही. इंडोर स्टेडियम में यंगस्टर्स के पॉपूलर सिंगर अंकित तिवारी का लाइव कॉन्सर्ट हुआ. अंकित के गाने सुनने के लिए हजारों फैन्स इंडोर स्टेडियम पहुंचे. अंकित को सुनने के लिए सीएम रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी पहुंचे थे. अंकित ने लगभग दो घंटे तक धमाकेधार प्रस्तुती दी अपने शामदार परफॉर्मेंस और मधुर आवाज से अंकित तिवारी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.