जबलपुर में आज होगी एक और कोरोना मरीज की छुट्टी, कलेक्टर ने कहा कर्फ्यू उल्लंघन पर होगी FIR

जबलपुर में आज होगी एक और कोरोना मरीज की छुट्टी, कलेक्टर ने कहा कर्फ्यू उल्लंघन पर होगी FIR

  •  
  • Publish Date - April 7, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि आज 1 और कोरोना मरीज की अस्पताल से छुट्टी होगी। बाकी 4 कोरोना मरीजों की भी सेहत में सुधार हुआ है, कलेक्टर ने यह भी कहा कि रेड, यलो, ग्रीन कार्ड पाने वाले लोगों पर कर्फ्यू उल्लंघन पर FIR होगी।

ये भी पढ़ें: धर्म विशेष पर टिप्पणी युवक को पड़ गई भारी, नाराज लोगों ने दर्ज कराई…

वहीं कलेक्टर भरत यादव ने निर्देश दिए हैं कि बाहर से आए लोगों के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन भरना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाहर से आए लोगों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, निर्देशों का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में फिर 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 22 नए कंटेनमेंट एरि…

दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर दिन नए नए फैसले ले रहा है जिससे जिले में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। आईबीसी24 की अपील है कि सभी नागरिका प्रशासनिक एडवायजरी का पालन करें और कोरोना से जंग जीतने में सहयोग करें।

ये भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों पर हमले से नाराज हुए सीएम शिवराज, बोले- “कबूतर” हो य…