मुंबई। विवाद के बाद आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” रिलीज हो गई है। जिसे जगह जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में फिल्म की सभी टिकट रद्द कर दी गई है।
इसी बीच फिल्म के मुख्य कलाकार और मनमोहन सिंह ने अपना एक वीडियो रिलीज किया है। जिसमे उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने का अनुरोध करते हुए। फिल्म मेकिंग के दौरान बनाया गया एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी इस फिल्म के साथ लंबी और कठिन यात्रा रही है। जिसमें मुझे बहुत कुछ सिखने मिला। उम्मीद करता हु मेरी यह फिल्म आपको एक अभिनेता से एक व्यक्तित्व में ढलने के रूप में पसंद आएगी।
#TheAccidentalPrimeMinister releases tomorrow. I had recorded this video in England on the 18th of April, 2018. It has been a long, difficult but a sincere cinematic journey. Great learning experience. Both, as an actor & as a person. Hope you will like my effort. Thank you.