एपी एक्सप्रेस की जली बोगियों की जांच, हफ्ते दिन बाद आएगी रिपोर्ट

एपी एक्सप्रेस की जली बोगियों की जांच, हफ्ते दिन बाद आएगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 22, 2018 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

ग्वालियर। एपी एक्सप्रेस में लगी आग मामले की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय रेलवे अधिकारियों ने जली हुई बोगियों की जांच की। अफसरों ने करीब तीन घंटे  तक बारीकी से चींजों को परखा। अधिकारी शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बता रहे हैं। जांच दो दिन और चलेगी।

ये भी पढ़ें- जलती एपी एक्सप्रेस में सवार थे 37 डिप्टी कलेक्टर

अफसरों ने चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए हैं। हफ्ते भर बाद जांच रिपोर्ट सामने आएगी। आपको बतादें सोमवार को ग्वालियर में एपी एक्सप्रेस की चार बोगियों में भीषण आग लग गई थी। जिससे एसी बोगियां जलकर खाक हो गई थीं। 

ये भी  पढ़ें- एपी एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग, अफरातफरी का माहौल

आग लगने के बाद एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को उतार लिया गया था। गनिमत रही कोई यात्री हताहत नहीं हुए। जो बोगियां आग से बची हुई हैं, उन्हें अलग कर दिया गया था। ट्रेन में आग लगने से अप और डाउन दोनों रूट पर यातायात प्रभावित हुआ था। खासबात ये है इक ट्रेन में 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे। 

 

वेब डेस्क, IBC24