OBC और SC विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की हुई नियुक्ति, विधायक दलेश्वर साहू और विधायक भुवनेश्वर बघेल को मिली जिम्मेदारी

OBC और SC विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की हुई नियुक्ति, विधायक दलेश्वर साहू और विधायक भुवनेश्वर बघेल को मिली जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, ITBP कैंप में फिर से मिले 10 कोरोना संक्रमित

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है । रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक एवं चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: निगम-मंडल में 4 विधायकों को मिली जगह, SC-OBC प्राधि…