सेना के जवान का लातूर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

सेना के जवान का लातूर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लातूर (महाराष्ट्र), 24 नवंबर (भाषा) पुणे के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले सेना के 22 वर्षीय जवान का मंगलवार को लातूर के निलंगा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 19 वर्ष की आयु में सेना में शामिल हुए जवान अर्जुन धूमल जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और करीब दो साल पहले ड्यूटी के दौरान बर्फ में फंस जाने के बाद से उनकी तबियत खराब थी।

उन्होंने बताया कि धूमल चार महीने पहले ड्यूटी पर लौटे थे, लेकिन उनकी हालत फिर से खराब हो गई और उन्होंने सोमवार को पुणे में सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।

देशभक्ति के नारों के बीच धूमल का नेलवाड गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा

सिम्मी वैभव

वैभव