निर्वाचन आयोग की टीम का छापा, स्कूल के कमरों में मिली 600 पेटी शराब, बीजेपी नेता की है स्कूल बिल्डिंग

निर्वाचन आयोग की टीम का छापा, स्कूल के कमरों में मिली 600 पेटी शराब, बीजेपी नेता की है स्कूल बिल्डिंग

  •  
  • Publish Date - November 18, 2018 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

दुर्ग। निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 600 पेटी शराब बरामद की है। ये शराब बोरसी धनोरा के लैण्डमार्क पब्लिक स्कूल के कमरों में रखी गई थी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर है और कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि स्कूल बिल्डिंग भाजपा नेता रवि कुशवाहा की है। निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सूचना मिलने के बाद धनोरा स्थित लैण्डमार्क पब्लिक स्कूल में छापा मारा। टीम को स्कूल के कमरों में शराब की 600 पेटियां मिली। निर्वाचन आयोग की टीम ने आबकारी विभाग को मामले की जानकारी दे दी है। आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी कंपनी ने सेटेलाइट्स की मदद से खींची स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की तस्वीर 

वहीं कांग्रेसियों ने भाजपा पर चुनाव में शराब बांटने का आरोप लगाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया। प्रत्याशी अब घर-घर जाकर दस्तक देंगे। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी।