स्वामी अग्निवेश से मारपीट पर बोले बाबा रामदेव, हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं

स्वामी अग्निवेश से मारपीट पर बोले बाबा रामदेव, हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं

  •  
  • Publish Date - July 20, 2018 / 06:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। योग गुरू बाबा रामदेव छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की घटना पर कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हालांकि उनकी स्वामी अग्निवेश से असहमति है, लेकिन ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप

योग ऋषि बाबा रामदेव IBC24 के स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में शिरकत करने राजधानी पहुंचे हैं। वे यहां छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित करेंगे। विमानतल पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि उनकी कई विषयों पर स्वामी अग्निवेश से असहमति है, लेकिन लोकतंत्र में किसी को बुरी तरह पीटने का अधिकार नहीं है। जहां तक असहमति का सवाल है तो यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।

उन्होंने देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं कहा कि देश की पहचान बलातकारी और भ्रष्टाचारी देश के रूप नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं पर विराम लगना चाहिए।

वेब डेस्क IBC24