जमीन विवाद मामले में परिवार समेत रायपुर के EOW पहुंचे भूपेश बघेल. बयान दर्ज करने की मांग को लेकर EOW के सामने धरने पर बैठे हैं भूपेश बघेल.. इस दौरान बघेल की मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि पुलिस ने EOW के दफ्तर पर. ताला लगाया था लेकिन कांग्रेसी ताला तोड़कर दफ्तर में घुस गए और जमकर हंगामा किया. कांग्रेस नेता टीएम सिंहदेव,चरणदास महंत, रविंद्र चौबे और धनेंद्र साहू, मोहम्मद अकबर, विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.