बिलासपुर हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, आज संभालेंगे पदभार

बिलासपुर हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, आज संभालेंगे पदभार

  •  
  • Publish Date - June 26, 2017 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

 

बिलासपुर हाईकोर्ट के तीन नये जजों का ओवेशन आज सुबह होगा। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर गवर्नर हाउस में लीगल एडवाइजर शरद कुमार गुप्ता, बिलासपुर के डीजे रामप्रसन्न शर्मा और हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल अरविंद सिंह चंदेल को हाईकोर्ट के नए जस्टिस नियुक्त किए हैं। इन तीन नए जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 13 हो जाएगी। मंगलवार को ओवेशन के बाद से ही तीनों जज काम करना शुरू कर देंगे। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल गौतम चौरड़िया को पदोन्नत किया गया है। रजिस्ट्रार ऑफिस के मुताबिक ओवेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है, इस दौरान वकील, स्टेट बार काउंसिल के मेंबर और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य, पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।