BJP नेता ने कहा कांग्रेस ने दी आदिवासियों को शराब रखने की छूट, नहीं चाहते वे आगे बढ़ें, उमा भारती के शराबबंदी अभियान का किया समर्थन

BJP नेता ने कहा कांग्रेस ने दी आदिवासियों को शराब रखने की छूट, नहीं चाहते वे आगे बढ़ें, उमा भारती के शराबबंदी अभियान का किया समर्थन

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे ने उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन का समर्थन किया है, इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज में शराब के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया। ओमप्रकाश धुर्वे के अनुसार कांग्रेस सरकार ने ही उस समय 14 बोतल शराब रखने की छूट आदिवासियों को दी थी। कांग्रेस नहीं चाह रही थी कि आदिवासी आगे बढ़े, पढ़े-लिखें। लेकिन अब लोगों मे जागरूकता आ रही है और नशे की प्रवृत्ति कम हो रही है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में श्वान के बच्चों को जलाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

इसके पहले बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने भी पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी अभियान पर बोलते हुए कहा कि उमा भारती अपने 7-8 महीने के कार्यकाल में शराबबंदी कर देतीं तो आज कहने का मौका ही नहीं मिलता। रघुनंदन शर्मा ने कहा कि उनको भी तो अवसर मिला था। वैसे उमा भारती का विचार अच्छा है, कब क्या करना है यह उनपर निर्भर है।

ये भी पढ़ें: राशन दुकान संचालकों की हड़ताल, लाखों हितग्राहियों को नहीं मिल पाएगा…

बता दें कि पूर्व सीएम उमाभारती ने प्रदेश में शराब को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में शराबंदी को लेकर 8 मार्च से अभियान का शुभारंभ अपने गृह ग्राम डूंडा से करने का ऐलान क्या किया, प्रदेश सरकार न केवल बैकफुट पर आ गई बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कटनी से एक बयान जारी करते कहा कि हम प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने का प्रयास कर रहे है, जो सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो शराब यहां वहां से आती ही रहेगी और लोग इधर-उधर से शराब लेकर आते रहेगें। इसके लिये हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग पीना ही छोड दें।

ये भी पढ़ें: जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे : सीएम, कहा- बच्च…