मंदसौर में श्वान के बच्चों को जलाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी | Police registers FIR in case of burning of dog children in Mandsaur

मंदसौर में श्वान के बच्चों को जलाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

मंदसौर में श्वान के बच्चों को जलाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 8, 2021/9:14 am IST

मंदसौर, आठ फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर की एक कॉलोनी के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में आग लगाने से वहां बैठे श्वान के नौ बच्चे जलकर मर गये। पुलिस ने एक पशुप्रेमी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर के वाय डी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक ने सोमवार को बताया कि यह घटना पांच फरवरी की है। पशुप्रेमी ओम बाड़ोदिया ने शिकायत की कि शहर की सम्यक डायमंड कॉलोनी, जग्गाखेड़ी के एक खाली प्लॉट पर घांस और झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे वहां बैठे श्वान के नौ बच्चे जलकर मर गये।

पाठक ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 429 (किसी जीवजन्तु को मारने पर पांच वर्ष तक की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. दिमो

नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)