अस्पताल में नहीं मिला बेड, जमीन पर लेटी पत्नी को देखकर बीजेपी विधायक ने वीडियो वायरल कर बताई आपबीती, अपनी सरकार से लगाई गुहार

अस्पताल में नहीं मिला बेड, जमीन पर लेटी पत्नी को देखकर बीजेपी विधायक ने वीडियो वायरल कर बताई आपबीती, अपनी सरकार से लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 10 मई (भाषा)। पत्नी को आगरा में उपचार न मिलने से दुखी भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से उनकी पत्नी को उपचार मिला।

जसराना विधानसभा से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका कहना है कि उनकी पत्नी संध्या कोविड-19 संक्रमित हैं। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें गत आठ मई को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

Read More: लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर BJP का तंज, कहा- सरकार की प्राथमिकता में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं

उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में बेड नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी को तीन घंटे तक जमीन पर लेटना पड़ा।

उन्होंने वीडियो में कहा ‘जब एक विधायक की पत्नी का ख्याल नहीं रखा जा रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा।’
Read More: खाली मिला स्विमिंग पूल तो बंदरों ने लगाई शानदार डाइव, तैराकी देखकर हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

विधायक का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद आगरा जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज में बेड तो मिला, मगर उन्हें दवा और पानी समय से नहीं दिया गया।
Read More: भय्यू जी महाराज की बेटी कुहू ने डॉ. आयुषी पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग को लेकर कई मंत्रियों से की मुलाकात

विधायक लोधी खुद भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे वह सात मई को स्वस्थ होकर घर आ गए थे।