जेपी अस्पताल में नवजात की मौत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन

जेपी अस्पताल में नवजात की मौत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल में नवजात की मौत के मामले को लेकर बीजेपी ने सोमवार शाम धरना-प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला दहन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले 5 नंबर स्टॉप पर धरना दिया, और फिर मंत्री के बंगले का घेराव करने निकले।

ये भी पढ़ें: सीएम ने किया आदर्श गौठान का शुभारंभ, गायों की वजह से फसलों को नुकसान, ट्रैफिक जाम को लेकर 

वहीं पुलिस ने रास्ते पर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश में स्वास्थ सुविधाएं चरमरा गई है। इसके बाद भी प्रदेश के मंत्री अपने विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बजट पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा, सत्तापक्ष के पार्षदों ने दिया धरना

इधर दूसरी ओर मध्यप्रदेश में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि बिजली कर्मचारी असहयोग कर रह रहे हैं ये कहकर प्रदेश सरकार अपनी क्षमता नहीं छिपा सकती है। भार्गव ने कहा है कि ऐसी सरकार को प्रदेश में बने रहने का हक नहीं है।