भिलाई। केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे के घायलों से मिलने सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचे। मंगलवार देर शाम उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उनके साथ सेल चेयरमैन और स्टील सेक्रेट्री भी पहुंचे थे। वहीं हादसे की जांच के लिए सेल ने चार अधिकारियों की जांच टीम बनाई है। इस जांच टीम को 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह प्लांट के कोक ओवन में एक गैस पाइप लाइन में जबरदस्त धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें : देखिए रायपुर उत्तर के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, क्या कहता है जनता का मूड मीटर
बीएसपी के सीईओ एम रवि ने कहा कि वे घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि 14 घायल मजदूरों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। 9 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें से 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी गलती होगी या जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई होगी।
वहीं छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए दिल्ली सरकार की मंत्री गोपाल राय ने भी भिलाई सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मामले के जांच की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इधर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
वेब डेस्क, IBC24